Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

सुकरौली के वार्ड न० 11 आजादनगर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली

कुशीनगर, नगर पंचायत सुकरौली के वार्ड न० 11 आजादनगर स्थित मां काली स्थान परिसर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए मंगलवार की सुबह श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। यज्ञ स्थल से निकली यात्रा में शामिल श्रद्धालु परसिया, बढ्या, सुकरौली कस्बा, जोलहिनिया, देउर चौराहा आदि का भ्रमण करते हुए मझना नाला के अकटहवा घाट पर पहुंचे। वहां पर पवन मिश्र के मंत्रोच्चार के बीच कन्याओं ने कलश में जल भरा।

जल भरा कलश लेकर विभिन्न गांवों से होते हुए श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचे। मंडप में कलश स्थापित कराकर आचार्यों ने यज्ञ शुरू किया। शोभा यात्रा के दौरान धार्मिक जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। चिलचिलाती धूप व गर्मी से बचाव के लिए कस्बा के व्यवसायियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की  गई थी। यज्ञ के व्यवस्थापक बाबा रामनयन दास ने बताया कि दिन में कथा व रात में मथुरा की मंडली की ओर से मंचन किया जाएगा। यात्रा में यजमान रमाकांत पटेल, त्यागी बाबा, अर्जुन पटेल, कमलेश पटेल, सुनील शाही, भूटेली, अवधेश पटेल ,सुरेश यादव ,राममिलन यादव  आदि शामिल रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!