Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

बिरसा तहसिल में बिजली कटौती से व्यापारी उपभोक्ता परेशान

व्यापारी की समस्या बढ़ा रहा बिजली विभाग

बिरसा तहसील में मेनटेनेंस के नाम पर प्रतिदिन 2 से 3 घंटे व्यापार के समय 9 से 6 बजे के बिच बिजली गोल  रहने समय पर काम नहीं कर पाना व्यापारी के लिए समस्या उत्पन्न कर रहा  कमर्शियल मीटर लगाकर एवरेज बील के नाम पर 15 से 20 यूनिट बिजली खपत में 800 से 900 रुपए वसुली कि जा रही  बिजली कर्मचारी का कहना है बिजली जले या ना जले बिल हर माह इतना ही देना होगा बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली कटौती का डर बिजली उपभोक्ता को बिरसा क्षेत्र की जनता सरकारी दफ्तर बैंक, हास्पिटल, तहसील कार्यालय,जनपद कार्यालय,में रोज चक्कर लगाते लगाते हैं बिरसा तहसील सहरी क्षेत्र होने के बाद भी समस्या से जुझ रहा प्रदेश सरकार,बिजली विभाग , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,के द्वारा कुछ ना करना जनता से 24 घंटे बिजली देने का वादा -वादा खिलाफी समझ आ रहा जिन क्षेत्रों में बिजली की वजह से व्यापार ठप पड़ जाए देश का विकास कैसे होगा?

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!