Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

निरंकारी भक्तों ने मनाया समर्पण दिवस

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज, श्योपुर। संत निरंकारी सत्संग भवन सुठारा में निरकारी भक्तो को बाबा हरदेव सिंह जी के मानवता के प्रति उन का 36 बर्ष तक अथक प्रयास का सकारात्मक परिणाम साक्षात देखने को मिला जहा मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संत समागम, युवा सम्मेलन एवम समाज की कल्याणकारी सेवाओं का आयोजन निरंतर जारी है उनका अमूल्य योगदान के फलस्वरूप मिशन को विश्व स्तर पर ख्याति के साथ साथ अनेक पुरुष्कारो द्धारा भी सम्मानित किया गया ! संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निरंकारी मिशन को विशेष सलाहकार का दर्जा प्राप्त हुआ। समर्पण दिवस पर निरकारी सत्संग में शामिल हुऐ जोनल इंचार्ज राधेश्याम सिंह ने निरकारी बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वचनों से बताया कि संसार में अमनशांति कायम करने के लिए युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी ने कहा कि” एक को जानो, एक को मानो, एक हो जाओ” और ” बसुदेबकुटुंबकम,” दीवार रहित संसार इत्यादि जैसे अनेक दिव्य संदेश दिए जिस में निसंदेह लोक कल्याण की भावना निहित है। इसके अलावा आपने परस्पर प्रेम ओर मिलबर्तन के भावो को सुदृढ़ करेंने के लिए। सुंदर कल्पना को भी साकार रूप दिया है उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी हीरालाल नायक ने बताया सत्संग भवन पर जिला चिकित्सालय से डॉक्टर जी एस धाकड़ के साथ एक टीम भी पहुंची जिस में डॉक्टरो ने काफी संख्या में श्रद्धालु सदस्यों की निशुल्क जांच कर दवाईया प्रदान की जिसमें 115 मरीजों को देखा गया।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के लिए

आशु बिसारिया की रिपोर्ट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!