
जिलाधिकारी महोदय संज्ञान लीजिये और गांव की अनदेखी करने वाले ग्राम विकास अधिकारी व जिम्मेदारी लोगो पर कार्यवाही कीजिये तय कीजिये जिम्मेदारी किसकी है।
#मुड़िया_ईसानगर के ग्रामीण।
कर रहे चुनाव बहिष्कार इनकी समस्याओं को सुनिए और समझिए कि सरकार पर अफ़सरशाही कितनी हावी है। अगर क्षेत्र की समस्या की बात करोगे तो सनातन विरोधी कहलाये जाओ। कुछ बे अक्ल बोलते हैं चुनाव के समय मुद्दे क्यों उठाओ तो उनसे सवाल है आखिर कब उठाएं जाएं मुद्दे,अब ये चुनाव वे समय न बोलें तो कब बोलें? कौन सुनेगा? ये जनता है अगर इसकी समस्या न होती तो ये खड़ी न होती और मुर्दे चापलूस चुप रहते हैं।
#जिलाधिकारी_खीरी