सागर स्थानीय 11 म० प्र० बटालियन एन सी सी सागर के कैम्प कमान्डेन्ट कर्नल अरूण बलहारा के निर्देशन में संयुक्त वार्षिक प्रशिषण शिविर XIV ढाना केन्ट में दिनांक 12 मई 2024 से 21 मई 2024 तक संचालित किया जा रहा है, जिसमें सागर, दमोह, रीवा एवं छतरपुर जिले के 500 एनसीसी कैडेट्स एवं 8 एनसीसी अधिकारी भाग ले रहे हैं।
उक्त शिविर में पी आई स्टाफ एवं एनसीसी अधिकारियों द्वारा कैडेटों को शिविर में ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग एवं प्रशिक्षण से संबंधित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा। शिविर के दौरान स्पोर्टस शूटिंग के लिये सागर ग्रुप की विभिन्न यूनिटों से आये एनसीसी कैडेटों को फायरिंग का कठिन प्रशिक्षण देकर एवं फायरिंग की बारीकियों से अवगत कराते हुए स्पोर्टस शूटिंग शिविर के लिये जो महू इन्दौर में आयोजित होना है, के लिए चयनित किए जाएंगे। कैडेटों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतु प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा एवं कैडेट्स को पुरस्कार दिए जायेंगे। प्रतियोगिताओं में ड्रिल कॉम्पिटिशन, फायरिंग कॉम्पिटिशन, डिबेट कॉम्पिटिशन, ड्रॉइंग, निबन्ध प्रतियोगिता एवं बॉलीबाल प्रतियोगिता प्रमुख हैं।शिविर में कैम्प कमांडेंट कर्नल अरूण बलहारा द्वारा ओपनिंग एड्रेस में कैडेटों का परिचय लेते हुए कैडेटों को एनसीसी के उद्देश्यों, देश सेवा एवं देशहित में काम करने के लिये उच्चस्तरीय प्रोत्साहन दिया गया और सभी कैडेटों को शिविर के दौरान रक्षा सेवा में जाने के लिये प्रोत्साहित करते हुये उत्साहवर्धन किया गया। कैम्प कमांडेंट के द्वारा एनसीसी कैडेटों के उद्बोधन के पश्चात् कैडेटों में हर्ष उल्लास का वातावरण देखा गया।