समृद्ध भारत के लिए पहले मतदान फिर जलपान, मतदान आपका अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है, इसलिए मतदान अवश्य करें, अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
चन्दौली /वाराणसी । भारतयी जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने चौथे चरण के मतदाताओं से अपील की है कि वह समृद्ध भारत व विकसित भारत बनाने के लिए मतदान करें।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भारतीय विरासत एवं विकास की अवधारणा को निरंतरता देने एवं समृद्ध भारत व विकसित भारत बनाने के लिए अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।
पहले मतदान फिर जलपान। याद रहे मतदान आपका अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। इसलिए मतदान अवश्य करें। पहले मतदान फिर जलपान। लोकतंत्र के महापर्व का आज चौथा चरण है।
आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। शाम को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो प्रस्तावित है। रोड शो में प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे।
एनडीए प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के नामांकन में
वाराणसी आने से पहले उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी मीरजापुर जाकर एनडीए की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के नामांकन में शामिल हुए