उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

Kaushambi : ग्रामीणों ने की मतदान के बहिष्कार की घोषणा, रेलवे अंडर पास की समस्या दूर न होने से नाराज

बरीपुर, सांखा, भैरमपुर, भड़ेहरी, हिसामपुर माढो, राजातारा, श्री का पुरवा, बनियन का पुरवा, अवध का पुरवा सहित कई दर्जनों गांव के लोगों का आने जाने का यही एक मात्र रास्ता है। बरसात के दिनों में या हल्की बारिश होने के बाद अंडर पास में कमर तक पानी भर जाता है।

सिराथू विधानसभा के हिसामपुर माढो गांव के ग्रामीणों ने रविवार को दिल्ली-हावड़ा अटसरांय कठवा पुल के पास प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए मतदान के बहिष्कार की घोषणा की। ग्रामीणों ने इस संबंध में मतदान का बहिष्कार करने से संबंधित स्लोगन और नारे लिखे पोस्टर भी लगा दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हिसामपुर माढो गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग,अजुहा आने वाले लोगों को बरसात के महीने में काफी दिक्कत होती है। आने जाने के लिए मात्र एक रास्ता रेलवे अंडर पास होकर है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!