
हाटा कुशीनगर भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा कुशीनगर की मासिक महाआरती बड़ी ही भव्यता के साथ आज संपन्न हुई यह क्रम परम पूज्य योगिराज श्री शक्तिपुत्र महाराज जी के निर्देशन में निर्देशन में आज समाज के हित के लिए श्री पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में 15 अप्रैल 1997 से अनावर्त काल के लिए श्री दुर्गा चालीसा पाठ चल रहा विगत 28 वर्षो से चल रहे चालीसा पाठ के साथ ही जोड़कर गुरुवर ने देश में प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय महाआरती क्रम दिए हुए है भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यो के द्वारा समाज को नशा मांस से मुक्त चरित्रवान समाज के निर्माण हेतु जगह जगह जाकर निशुल्क 24 घंटे का, 5 घंटे का श्री दुर्गा चालीसा पाठ और आरती क्रम समाज हित के लिए किया जाता है आज समाज में व्याप्त भय भूख भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण करना ही मूल लक्ष्य है गुरुवर ने कराहती हुई मानवता के सेवा के लिए धर्म रक्षा,राष्ट्र रक्षा और मानवता की रक्षा के लिए श्री पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम, भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का गठन किए हुए आज महाआरती स्थल पर हजारों की संख्या में मां भक्त उपस्थित हुए जिसमे प्रमुख रूप से उमेश,अजय,मनोज,विनय,इंद्रासन,दयानंद,कमलेश,हेमंत,अरविंद,मीरा,संगीता,हेमा,विद्यावती,छाया इत्यादि मां भक्त उपस्थित हुए