ताज़ा ख़बरेंराजस्थानसिरोहीसिरोही

राजस्थान स्टेट ओपन का ईपीसीपी कैंप 13 मई से शुरू◼️इस वर्ष से कैंप आनलाइन होगा ◼️

सिरोही से जालम सिंह की रिपोर्ट

  1. राजस्थान स्टेट ओपन का ईपीसीपी कैंप 13 मई से शुरू◼️इस वर्ष से कैंप आनलाइन होगा ◼️ सिरोही – राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर स्वयंपार्टी शिक्षार्थियों को पीसीपी कैंप आनलाइन 13 मई 2024 से करवा रहा है। पहले यह कैंप ओफलाइन विद्यालयों में करवाया जाता था। शिक्षक गोपाल सिंह राव ने बताया कि स्टेट ओपन परीक्षा सत्र 2023-24 के पंजीकृत विद्यार्थियों को पीसीसी कैंप इस बार ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाया जा रहा है। पंजीकृत विद्यार्थियों को मोबाइल ऐप के द्वारा ईपीसीपी कैंप एप्लिकेशन को डाउनलोड करके करना पड़ेगा। विद्यार्थी अपनी एसएसओ आईडी एवं जन्मतिथि से लॉगिन कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल नाम से सर्च करके तथा उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करना होगा। यह कैंप 13 मई 2024 से शुरू हो रहा है। पंजीकृत विद्यार्थियों को यह सभी कक्षाओं को अटेंड करना अनिवार्य व अत्यावश्यक होगा।राव के अनुसार पंजीकृत विद्यार्थियों के एसएसओ आईडी होना जरूरी है। जिन विद्यार्थियों के पास एसएसओ आईडी नहीं है। वह ई मित्र से बनवाकर विद्यालय में आकर मैपिंग कर ले इसके बाद ही मोबाइल में यह कैंप खुल पाएगा ।अन्यथा पंजीकृत विद्यार्थी यह कैंप नहीं कर सकेंगे। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व स्टेट ओपन प्रभारी दिनेश कुमार सुथार ने बताया कि यदि किसी विद्यार्थी को तकनीकी समस्या आती है या समझ में नहीं आता है तो विद्यालय समय में विद्यालय आकर के संपर्क करें। मोबाइल फोन पर किसी भी विद्यार्थी को समस्या का समाधान नहीं बताया जाएगा ।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!