ताज़ा ख़बरेंनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

श्री कृष्ण गौशाला को दिया पांच लाख का सहयोग।

गौमाता की सेवामें विशेष समर्पण।

http://नोहर (मोहरसिंह/बालकृष्ण व्यास ) शुभ अवसर पर गौसेवा जैसे सामाजिक कार्यों को करने पर ख़ुशी दोगुनी हो जाती है। इसी कहावत को सिद्ध करते हुए शुक्रवार को तहसील के गांव मंदरपुरा की श्री कृष्ण गौशाला समिति में समाजसेवी प्रदीप कुमार अग्रवाल पुत्र श्री महावीर प्रसाद अग्रवाल निवासी नई दिल्ली द्वारा पांच लाख रुपए नगद और एक लाख पचास हजार रुपए कीमत की ऑटोमेटिक सीढ़ी भेंट की गई । विदित रहे कि हाल ही में प्रदीप कुमार अग्रवाल के सुपुत्र सुशील अग्रवाल का रिश्ता अबोहर निवासी पलक के साथ तय हुआ है और इसी अवसर पर अग्रवाल परिवार ने गौशाला में सहयोग राशि प्रदान की है। श्री कृष्ण गौशाला में सहयोग करने पर गौशाला कार्यकारिणी के सदस्यों और ग्रामवासियों ने श्री अग्रवाल का आभार जताया । इस अवसर पर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि गौसेवा जैसे पुण्य कार्यों को करने से मनुष्य को आत्मिक शांति मिलने के साथ भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है उन्होंने पुनः दोहराया कि हमे अपने शुभ अवसर पर गौसेवा जैसे पुण्य कार्य करने चाहिए । प्रदीप कुमार अग्रवाल ने आगे भी इस प्रकार के गौसेवा और सामाजिक कार्यों में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । ज्ञात रहे की श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल स्थानीय व्यवसायी रामावतार ,पुरषोत्तम कुमार ,पवन कुमार और अशोक कंदोई के चाचा के सुपुत्र है और दिल्ली में व्यवसाय करते है ।इस दौरान श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने अपने परिवार जनों के साथ गौसेवा करते हुए गौशाला का अवलोकन भी किया । गौशाला के विकास कार्यों और गौसेवा को देकर उन्होंने संतोष जताया ।ज्ञात रहे की गौसेवा जैसे समाजसेवा के कार्यों में अग्रवाल परिवार का सदेव अग्रणी रहा है। श्री कृष्ण गौशाला में सहयोग करने पर ग्रामवासियों और गौशाला कार्यकारिणी के सदस्यों ने इनका का अभिनंदन करते हुए आभार जताया । वंदे भारत लाइव न्यूज टीवी जिला रिपोर्टर मोहरसिंह की रिपोर्ट।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!