![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
सिसवा बाजार महराजगंज _ वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से _ रवि कुमार कि रिपोर्ट _ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व भाजपा प्रत्याशी आज नामांकन के लिये अपने आवास धनेवा धनेई से नामांकन के लिए रथ पर सवार होकर निकले साथ में सुरक्षा में लगे पीएसके बादशाह सिंह कि रास्ते में अचानक बेचैनी शुरू हो गयी तुरंत एम्बुलेंस से पीएसके बादशाह सिंह को केएमसी डिजिटल कालेज भेजा गया जहाँ उनकी मौत हो गयी पीएसके बादशाह सिंह जनपद देवरिया के थाना क्षेत्र बनकटी के अहिरौली ग्राम सभा के रहने वाले थे |