उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमथुरा

दर्शनार्थी के गुम हुए बैग को पुलिस ने तलाशा

दर्शनार्थी के गुम हुए बैग को पुलिस ने तलाशा

मथुरा । गोवर्धन से गिर्राज जी के दर्शन कर वापिस छटीकरा लोट रहे दर्शनार्थी का अचानक बैग कहीं गिर गया। जिससे दर्शनार्थी घबरा गया। और पुलिस चौकी राल पर सूचना दी पुलिस चौकी राल के प्रभारी मोमराज सिंह सूचना मिलते ही हरकत में आ गए। और 4000 रुपए की नकदी भरे बैग की खोजबीन शुरू कर दी। और राल पेट्रोल पंप के समीप रोड किनारे से लावारिस हालत में पड़े बैग को अपने कब्जे में कर लिया। बैग मिल जाने की सूचना शिकायत कर्ता को दे दी गई । पुलिस चौकी प्रभारी राल मोमराज सिंह ने बताया कि संजीव धाकड़ पुत्र ओमकार धाकड़,निवासी खेड़ी थाना कैंट जिला गुना,मध्य प्रदेश का बैग गोवर्धन से ऑटो में छटीकरा आते समय रास्ते में गिर गया था। उसने चौकी पर आकर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल को राल पेट्रोल पंप के समीप रोड किनारे से बुधवार को बरामद कर लिया गया। बैग में 4000 रुपए नकदी,एक कीमती मोबाइल था। बैग मिलते ही संजीव धाकड़ का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। और पुलिस की काफी सराहना की।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!