गोविंदपुर:-नक्सल थाना, थाली क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर पंचायत के एकतारा गांव में बीते रात्रि मंगलवार को शौच करने के क्रम में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान ग्राम एकतारा निवासी बालेश्वर राम के छोटे पुत्र 20 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है जो वह मजदूरी का कार्य करता था. इधर घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही शव को अपने कब्जे में कर कागजी कारवाई कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृतक के परिजन ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 7:00 बजे मुकेश कुमार घर से शौच करने के लिए बगल के खेत में गया हुआ था जो काफी देर हो जाने के बावजूद वह घर नहीं लौटा. घर नहीं लौटने पर उसकी काफी खोजबीन की गई परंतु उसका कुछ आता पता नहीं चला. परिजनों ने यह सोचा कि घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी गांधीनगर में मृतक का दूसरा घर है जहां उनके पिता रहते हैं शायद मृतक वहीं सोने चला गया होगा. परंतु गांव के ही कुछ लोग जो विनोद राम, नवलेश पासवान एवं मिथिलेश राम अगले दिन यानी बुधवार अहले सुबह लगभग 4:00 बजे शौच के लिए शुजालपुर बधार जा रहे थे तभी घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक खेत में मुकेश कुमार मृत पड़ा था जहां उसे उठाकर घर लाया गया. परिजन ने कहा की मुकेश कुमार की मौत शौच करने के क्रम में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हो गई. इधर शव मिलते ही मृतक की पत्नी विनीता देवी जोर-जोर से चीखने एवं चिल्लाने लगी और अपने शरीर को जमीन पर पटकने लगी जिससे बार-बार वह बेसुध हो रही थी. मृतक की शादी पिछले वर्ष 3 मई 2023 को हुई थी जो उसकी पत्नी अभी चार माह की गर्भवती है. इधर घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थाली थाना के अपर थाना अध्यक्ष ललन कुमार, एएसआई शिवजी मांझी मौके पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरा किया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार राय के आगमन पर मृतक के परिजन को आपदा के तहत चार लाख रुपया मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया साथ ही स्थानीय मुखिया प्रिंस कुमार उर्फ आनंदी यादव ने भी मृतक के अंतिम संस्कार करने के लिए 5 हज़ार नगद देकर आर्थिक मदद की.