उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमथुरा

शेरगढ़ में नीरज प्रधान के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हुआ संपन्न

शेरगढ़ में नीरज प्रधान के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हुआ संपन्न

मथुरा /शेरगढ़ /रूरल इंडियन डब्लॉप्मेंट फाउंडेशन के द्वारा शेरगढ़ मैं लाइफ केयर ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 41 महिला व पुरुषों ने भारी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लाइफ केयर ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ बृजेश शर्मा ने कहा है कि रक्तदान से कभी कोई कमजोरी नहीं आती है और ब्लड देने से हार्टअटैक और कैंसर और बीपी जैसी बीमारी कम हो जाती है जो ब्लड हम लेते हैं गरीब थैलिसीमिया एचआईवी पीड़ितों को फ्री ऑफ कॉस्ट देते हैं इसमें डॉक्टर अम्बरीशजी ने कहा कि 18 से 60 साल की उम्र में अगर हिमोग्लोबिन 12 से ऊपर है तो प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए और तरुण शर्मा कुमार और नरेंद्र शर्मा उन्होंने पहली बार ब्लड दिया और शेरगढ़ के नीरज प्रदान जी और महेश शर्मा ने कहा कि हमारे शेरगढ़ मैं तीसरी बार रक्तदान सिवर का आयोजन किया है और हम समय समय पर रक्तदान कराते रहते है हम सभी लोगो का हार्दिक अभिनंदन करते है महेश शर्मा जी और नीरज प्रदान जी ने सभी रक्तवीरों को हेलमेटऔर प्रशस्वी पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर रक्तदान करने वाले मुरारी लाल तिवारी ,तरुण शर्मा ,संजय शर्मा, बॉबी तिवारी, भानु उपाध्याय,कपिल, पारशादी ,नीरज प्रधान ,गुड्डा पंडित,नानक पंडित जी ,लोकेश,टीकम,करतार ,नरेंद्र ,रज्जो दूधिया राकेश तिवारी, कपिल मवई, अवतार पायला, रवि मावई, फूलचंद बंसल, कालू, नानक चंद, ओमप्रकाश प्रधान गंगरौली, भूपेंद्र पटेल युव पैथोलॉजी लैब, आदि महिला पुरुषों ने रक्तदान किया।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!