Uncategorizedताज़ा ख़बरें

हाइवे मार्ग पर चार पहिया वाहन भिड़े,चार घायल*

💥 *हाइवे मार्ग पर चार पहिया वाहन भिड़े,चार घायल*

कोतवाली थाना अंतर्गत गौटिया पेट्रोल पंप के पास हाइवे मार्ग पर चार पहिया वाहनों की भिड़ंत हुई है,इस हादसे मे पिकअप में सवार मोटर मालिक के अलावा तीन अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।चिकित्सकों की माने तो सभी घायल खतरे से बाहर है,हालांकि फिलहाल घायल जिला अस्पताल में इलाज चालू है।सूत्रों की माने तो दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन क्रम एमपी 54 जीए 0782 एवम कार क्रम एमपी 54 सीए 1615 आंशिक क्षतिग्रस्त भी हुई है।इस हादसे में पिकअप मालिक सरमन पिता शरद कुमार महरा उम्र 30 निवासी पठारी खुर्द के साथ तीन अन्य संत कुमार पिता नारायण सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी घंघरी,शिवा पिता रामविशाल चौधरी उम्र 28 निवासी सेमरिया,सुभाष पिता सन्तोष बैगा उम्र 21 निवासी सेमरिया आंशिक चोटिल है,जो फिलहाल जिला अस्पताल में इलाजरत है।

*News umaria✒️*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!