Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

रीवा पुलिस और मैहर पुलिस ने 5 कुंटल गांजा पकड़ा

पुलिस नें किया गांजा तस्करी का खुलासा कैमिकल लोड ट्रक में मिला 5 क्विंटल गांजा, तस्करो के नाम आए सामने

 राजस्थान पासिंग ट्रक में उड़ीसा से लाई जा रही थी गंजे की खेप, कैमिकल के साथ छुपाया गया था गांजा

 

निवासी राजस्थान एवं वीर सिंह निवासी बैकुण्ठपुर का होना वताया जिन संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर विधि अनुरूप तलाशी ली गई। ट्रक की तलाशी लेने पर नीले एवं काले रंग के प्लास्टिक के ड्रमों में ग्लोप्रिंट लिक्विड भरा होना पाया गया लेकिन टीम व्दारा ट्रक की सघन तलाशी लेने पर ड्रमों के नीचे जूट की वोरियां दिखाई दी जिन्हे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा 500 किलो ग्राम ट्रक से आरोपी गणों के कब्जे से वरामद किया गया, आरोपी गणों से उक्त गांजे की विक्री के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी गणों को गिरफ्तार कर थाना चोरहटा रीवा में अप क्र 245/2024 धारा 8/20 (बी), 25,25 (ए) एन. डी. पी. एस. एक्ट का मामला पंजीवद्ध किया गया है।

आरोपी 01 जुगराज सिंह पिता स्वर्ण सिंह उम्र 43 वर्ष नि. गाँधी ग्राम नैनवा रोड अमृतधाम कालोनी थाना सदर जिला बूँदी राज्य राजस्थान 02 वीर सिंह पिता दामोदर सिंह उम्र 47 वर्ष नि मझिगवा थाना बैकुंठपुर जिला रीवा के आगे थाना चोरहटा जिला रीवा म.प्र. 03लालमणि जैसवाल निवासी रायपुर कर्चुलियान 04 लाल सिंह वघेल निवासी मझिगवां 05 राजू गुप्ता

जप्त मशरुका- 01500 किलो (05) क्विटल गांजा कीमती लगभग 10000000/-

02 – ट्रक क्रमांक RJ25GA 6694 कीमत 40 लाख रुपये

03 – उक्त ट्रक में लोड GLOW PRINT PTS 150SN कीमती 13 लाख 45 हजार 766 रुपये

04 – 03नग मोवाइल कीमती करीवन 25000/-

मुख्य भूमिकाः- थाना प्रभारी चोरहटा निरी श्रृंगेश सिंह राजपूत उप निरी मृगेन्द्र सिंह, उप निरी शैल यादव, उप निरी रामनरेश तिवारी, उनि प्रशांत शुक्ला, सउनि नीरज सिंह, प्रआर 576के पी सिंह, प्रआर 792 अरुण चौवे, आर 966 पंकज मिश्रा, आर 350 नीरज पांण्डेय, आर 1145 चंन्द्रकांत अरखेल, आरक्षक 1022 अशोक वर्मा, आर 639 रामनिवास, आर 325 मनोज

सहयोगी भूमिकाः- उपनिरीक्षक बालकेश सिंह थाना मैहर, उप निरीक्षक आकाश बागडे थाना अमरपाटन, आर.271 संजय तिवारी पुलिस लाइन मैहर, आर. 881 जितेंद्र पटेल थाना अमदरा, आर. 897 राजेंद्र यादव थाना मैहर, आर. 438 शाहफहाद पुलिस लाइन मैहर

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!