
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
रमना से
क्षेत्र में मंगलवार को तेज आंधी के साथ बारिश ओलावृष्टि से हरे सब्जी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। कस्बे सहित आसपास के सिलीदाग, झूरहा, मड़वानिया, कर्णपुरा पंचायतों के गांवों में 10-15 मिनट तक गिरे कसैला के आकार के ओले गिरने से जमीन पर ओला की चादर बिछ गई। इस बैमौसम की बारिश से खेत में लगा हरा सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
किसानों का कहना कि इस साल तो किसानों से राम तो राम राज भी रूठ गया है। भिंडी की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा। झूरहा निवासी बिरेंद्र मेहता ने बताया कि इस ओलावृष्टि से खिरा, कद्दू जैसे हारा सब्जी को नुक्सान हुआ