Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

आईजीआरएस पर शिकायत कर जहांगीरगंज में अवैध पैथोलॉजी और अस्पताल की जांच करने की,की मांग

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

आलापुर
अंबेडकर नगर। आलापुर तहसील क्षेत्र निवासी ने आईजीआरएस पर शिकायत कर आरोप लगाया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की मनमानी की वजह से अवैध अस्पताल और अवैध पैथोलॉजी सेंटर की भरमार है।
यह सब स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की जानकारी में संचालित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिस अस्पताल को चाहते हैं उस अस्पताल को सीज कर देते हैं और जिस अस्पताल को चाहते हैं वह अवैध होते हुए भी धड़ल्ले से संचालित होता है । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मनमानी का आलम नगर पंचायत जहागीरगंज में देखने को मिला। जहां पर दो अस्पतालों को सीज किया गया।

जिनमें एक अस्पताल के पास अस्पताल के सारे कागज मौके पर मौजूद थे। कुछ कारण बताकर उस अस्पताल को बिना नोटिस दिए ही अस्पताल को सीज कर दिया गया। अस्पताल सीज करने की वजह से अस्पताल संचालक का जरूरत उपयोगी चीज सीज किए गए कमरों में छूट गया। इससे जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मनमानी किस कदर है । वहीं पर जहागीरगंज नगर पंचायत में दर्जनों अवैध अस्पताल और अवैध पैथोलॉजी सेंटर है जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की उच्च अधिकारियों की निगरानी में प्रत्येक अस्पताल और पैथोलॉजी की जांच कर उचित कार्रवाई किया जाए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!