जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त अनुपम कश्यप ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी व अन्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के 07 मई के शिमला के विभिन्न स्थानों के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेन्द्र अत्त्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रत्तन नेगी व नवदीप सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने अधिकारियों को राष्ट्रपति के कल के कार्यक्रमों के लिये सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति कल संकट मोचन मंदिर व तारा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। इसके पश्चात कल सायं वह मॉल रोड पर भ्रमण करेंगी और इसके बाद गेयटी थिएटर में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में शिरकत करेंगी। इसके पश्चात राष्ट्रपति राजभवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज में शामिल होंगी।
-०-