मथुरा जिले के विभिन्न इलाकों में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय दर्जनों नहीं सैकड़ो की संख्या में चल रहे हैं । स्थानीय संवाददाताओं की टीम द्वारा कोसीकला छाता क्षेत्र मैं विद्यालयों का रियलिटी चेक करने के लिए गांव बरचावली मैं पहुंचे जो नंदगांव ब्लॉक में लगता है। बरचावली गांव में शिव विद्या पब्लिक स्कूल एवं अन्य विद्यालयों के रियलिटी चेक
इन विद्यालयों में मनमानी फीस के अलावा मानकों के अनुरूप कार्य को अंजाम दिया जा रहा है , एवं तरह-तरह केअवैध शुल्क लिए जा रहे हैं। इससे बच्चों के अभिवावकों की जेबें ढीली हो रही है। वहीं जब शिव विद्या पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य से बातचीत की गई तो उन्होंने उल्टा पत्रकारों पर कार्यवाही करने की धमकी दे डाली,
ब्लॉक स्तर से लेकर जिले स्तर के आला अधिकारियों के द्वारा जॉच के नाम पर खाना पूर्ति कर दी जाती है,
शासनादेश जारी होने के बाद भी मथुरा जिले के छाता ,नंदगांव में बिना मानकों के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय जगह-जगह देखने को मिल रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध कराने के नाम पर दर्जनों की संख्या में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का कारोबार खूब फल फूल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी को ऐसे स्कूलों का चिंहित करने की जिम्मेदारी दी गई है, परंतु वह अभी भी सोए हुए हैं।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा