Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

बैंक का फर्जी चेक देकर गाड़ी लेकर रफू चक्कर जालसाज

बैंक का फर्जी चेक देकर गाड़ी लेकर रफू चक्कर जालसाज

प्रतापगढ़। जालसाजी करते हुए नकली चेक देकर गाड़ी लेकर रफू चक्कर हुए शिकायती पत्र थाने में दिया गया।         धर्मा देवी इंटरमीडिएट कॉलेज टेकनियापुर सांगीपुर के प्रबंधक बृजेंद्र मिश्रा निवासी टेकनियापुर ने थाना प्रभारी सांगीपुर को अपने लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर यह बताया कि मेरी गाड़ी महिंद्रा मैक्सिमो को क्रय करने के लिए भोला यादव जिसकी लालगंज में गैरेज की दुकान है। वह अपने साथ जलेसर गंज बाजार के निवासी सीता देवी श्रीराम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सानू द्विवेदी को लेकर मेरे घर आकर 91000 में गाड़ी की बात की। जिसमें 31000 नगद और 60000 का चेक बैंक ऑफ़ बड़ौदा का दिया ।शेष कल आकर बात करने की बात कह कर गाड़ी लेकर चला गया। दूसरे दिन चेक लेकर जब वह बैंक गये तो पता चला कि उसमें उतने रुपए नहीं है। लगभग दो महीने बीत चुके हैं जब उससे अपने पैसे और गाड़ी के ट्रांसफर की बात की जाती है तो वह आश्वासन ही देता चला आ रहा है। जब कि उस गाड़ी को अपने विद्यालय में चलवा रहा है। जो आज भी गाड़ी धर्मा देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के ही नाम है ।उनका कहना है कि अगर कल गाड़ी से कोई अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। अब उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपने पैसे या अपनी गाड़ी लेने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!