Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में प्रत्याशियों का दक्षता भाषण आज

संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में प्रत्याशियों का दक्षता भाषण आज

लालगंज, प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ के सात मई को होने वाले चुनाव को लेकर आज छः मई सोमवार को प्रत्याशियों का दक्षता भाषण पूर्वान्ह ग्यारह बजे से होगा। तहसील पार्क में होने वाले दक्षता भाषण में अध्यक्ष पद समेत विभिन्न पदों के उम्मीदवार साथियों के बीच अपना एजेण्डा सामने ले आयेगे। इधर चुनाव समिति कार्यालय पर समिति के पदाधिकारियों की रविवार को हुई बैठक में दक्षता भाषण एवं मतदान के प्रबन्धों की समीक्षा की गयी। मतदान के लिए मत पत्रों को सील करने तथा मतदान से पूर्व प्रत्याशियों के समक्ष खोले जाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व संचालन महामंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने किया। बैठक में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, बेनीलाल शुक्ल, टीपी यादव, विकास मिश्र, अजय शुक्ल गुडडू, रामलगन यादव, वीरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!