भाजपा नेता के घर से आभूषण चोरी का आरोपी इलेक्ट्रीशियन चढ़ा हत्थे, बोला : अलमारी खुली देखी तो कर ली चोरी।
पाली शहर के बापू नगर विस्तार निवासी भाजपा नेता और उनके भाई के घर से 46 तोला सोने के आभूषण चोरी के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए डेयरी पर काम करने वाले आरोपी इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने आभूषण चुराना स्वीकार कर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से चुराए गए आभूषण बरामद करेगी।
सीओ सिटी जितेन्द्रसिंहराठौड़ ने बताया कि शहर के बापूनगर विस्तार निवासी भाजपा नेता भंवर चौधरी ने रिपोर्ट दी थी कि 23 अप्रेल को सामाजिक कार्यक्रम में जाने के दौरान घर की महिलाओं ने आभूषण पहने थे।1 मई को शिवपुरा सामाजिक कार्यक्रम में जाने के लिए उनकी पत्नी मोहनी देवी ने अलमारी खोली तो अलमारी में रखा सोने के आभूषणों से भरा बॉक्स गायब था। चांदी के आभूषणों से भरा बॉक्स अलमारी में पड़ा था। उनके गहने चोरी होने की जानकारी मिलने पर घर के सभी सदस्य एकत्रित हो गए। बाद में उनके छोटे भाई नारायण चौधरी के कमरे में रखी अलमारी खंगाली तो उसमें से भी सोने के आभूषणों का बॉक्स गायब मिला।
दोनों भाइयों के 46 तोला सोने के आभूषण गायब थे,इनकी बाजार कीमत करीब 34 लाख थी। रिपोर्ट में भंवर चौधरी ने बताया था कि उनके घर से 30 तोला और उनके छोटे भाई नारायण चौधरी के घर से 16 तोला सोने के आभूषण गायब हुए थे।
आरोपी एक साल से डेयरी पर इलेक्ट्रीशियन का कार्य कर रहा थाआरोपी भंवर चौधरी की डेयरी पर काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन रमेश प्रजापत निकला। रमेश पिछले करीब एक साल से उनके यहां काम करता था और डेयरी, किसान केसरी गार्डन और घर पर बिजली संबंधित काम होने पर आता था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घर की अलमारी खुली देखी तो नियत बिगड़ गई और आभूषण चुराए लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।