Uncategorizedताज़ा ख़बरें

बढ़ चढ़ कर मतदान करें,लोकतंत्र को मजबूत बनाएं-वेद प्रकाश पांडेय

शिविर लगाकर लोगों की दी गयी बैंकिग जानकारियां

हरदोई।बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा सांडी विकास खण्ड की चौंसार ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर लोगों को बैंक द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गईं।साथ ही अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया।बैंक अधिकारियों द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को मुख्य रूप से बीमा योजना, मुद्रा योजना एवं केसीसी जैसी लाभदायक योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगो की बैंक सम्बन्धी समस्याओं का निदान किया गया। मुख्य रूप से प्रधानमंत्री बीमा योजना व आधार कार्ड को बैंक से जोड़ना एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने बैंक का बैलेंस जानना एवं बैंक से हो रहे फ्रॉड कॉल से बचाने के साथ साथ ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे निकालने के बाद अपनी जमा या निकासी पर्ची अवश्य प्राप्त करने के लिए लोगो को जानकारी दी गयी।बैंक कर्मियों ने लोगो से कहा कि वह अपने बैंक खाते के बारे में किसी भी अन्य व्यक्ति को जानकारी न दें। हर व्यक्ति को बैंक से जोड़ने के तरीके बताए गए तथा बैंकों के कई फायदे बताते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक हरदोई व बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय बैंक ऑफ़ इंडिया अरवल के प्रबंधक, वित्तीय सलाहकार श्याम रंजन शुक्ला, एवं सहायक वित्तीय सलाहकार अभिषेक सिंह तथा सहायक सलाहकार मंजू सिंह,पूर्व ग्राम प्रधान चौंसार अमरेश दीक्षित, ग्राम प्रधान अरवल सहित प्रमुख समाजसेवी व वरिष्ठ नागरिक राम प्रकाश त्रिपाठी,ब्रजेश मिश्र,देवेंद्र मिश्र,गिरिजा शंकर त्रिपाठी,पुरुषोत्तम,संजीव त्रिपाठी,राधाकृष्ण,सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!