ताज़ा ख़बरेंहरियाणा

मॉडर्न स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत

मॉडर्न स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत

मॉडर्न स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत हरियाणा के भिवानी जिले कि शिवानी उपमंडल के गांव गैंडावास स्थित मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वी कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा | बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों ने एक बार फिर से परचम लहराया |
स्कूल प्राचार्या सावित्री शर्मा ने बताया कि विद्यालय में कुल बोर्ड मेरिट 48 बच्चों की रही | प्रथम स्थान पूजा ने 95.8 प्रतिशत, द्वितीय शीतल 94.2 प्रतिशत, तृतीय सुनीधी 93.4 प्रतिशत, दीक्षा और रितिका ने क्रमशः 91.6 और 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये |
इस अवसर विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरिसिंह बिरथल एवं प्रधानाचार्या सावित्री शर्मा ने बच्चों, अध्यापक गण एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनायें दी |

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!