उज्जैन – उज्जैन स्थित दंडी आश्रम मे 19 बच्चो के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। दरअसल एक बच्चे ने अपने आचार्य द्वारा उसके साथ कुकर्म की बात अपनी माता को बताये जाने पर अभिभावकों ने बच्चो संग बैठक की तो कुल 19 बच्चो ने अननेचुरल सेक्स करने का आरोप अपने आचार्य राहुल शर्मा और सेवादार अजय ठाकुर पर लगाया। मामला बढ़ता देख राहुल शर्मा को अरेस्ट किया गया है। अजय फरार है। यह शिक्षक उन्हे एक्स्ट्रा पढ़ाई के नाम पर कमरे मे बुलाकर उनका शारीरिक शोषण करते थे।
2,507 Less than a minute