Uncategorizedताज़ा ख़बरें

हरपालपुर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल

संविलियन विद्यालय से चोरी गयी स्मार्ट टीवी बरामद

चोरी की स्मार्ट टीवी सहित पुलिस की गिरफ्त में चोरहरदोई।पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने संविलियन विद्यालय में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बीती 18 मार्च को हरपालपुर थाना क्षेत्र के संविलियन विद्यालय में स्कूल का ताला तोड़कर कमरे में रखी स्मार्ट टीवी चोरी हो गयी थी।इंचार्ज प्रधानाध्यापक ज्ञान सिंह पुत्र महावीर सिंह द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर मामले के खुलासे के लिए टीम लगा दी थी।विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि इकनौरा गांव के पास रग्घापुरवा मोड़ के बगल में रारा की दुकान के पास झाड़ियों की आड़ में दो लोग स्मार्ट टीवी लिए बैठे हैं।तथा कहीं जाने की फिराक में है।पुलिस मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए तत्काल वहां पहुंच गई।पुलिस को देखकर दोनो युवक भागने लगे तथा 200 मीटर आगे रग्घापुरवा गांव की तरफ से दोनो को पुलिस ने पकड़ लिया।दोनो व्यक्तियों ने पूंछतांछ में अपना नाम रक्षपाल पुत्र विश्राम निवासी इकनौरा तथा विनोद कुमार पुत्र हरीराम निवासी रग्घापुरवा मजरा इकनौरा बताया।दोनो आरोपियो के कब्जे से बरामद स्मार्ट टीवी view sonic -IFP/7550.5 बरामद करते हुए दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने बाली टीम में उपनिरीक्षक महावीर सिंह आरक्षी ब्रजेश शुक्ला,हेड कांस्टेबिल नितेश शुक्ला,कांस्टेविल अजय कुमार शामिल रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!