
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP
जैन समाज के मुनी श्री पूज्य सागर जी महाराज एवं मुनी श्री अतुल सागर जी महाराज का बुधवार सुबह रीठी जनपद की ग्राम पंचायत बड़गांव में आशीर्वाद के स्वरूप में मंगल प्रवेश हुआ। बताया गया कि पूज्य मुनि श्री का कुंडलपुर से बिहार हुआ।
सकल जैन समाज बड़गांव ने बाईपास पर पूज्य मुनि श्री सागर जी महाराज एवं मुनी श्री अतुल सागर जी महाराज का भव्य स्वागत किया। बताया गया कि महाराज जी बड़गांव में स्थित जैन मंदिर में ठहरे हुए हैं। लोगों को दो-तीन दिन तक मुनी श्री का सानिध्य प्राप्त होने की भी उम्मीद है। धर्म आवरण की नही बल्कि आचरण की विषय वस्तु है । धर्म का प्रत्यक्ष सम्वन्ध प्राणी मात्र के कल्याण से जुड़ा हुआ है धर्म हमारी आत्मा के कल्याण का भी हेतुक है । निष्काम भक्ति में ही शक्ति होती है ।
यह संदेश बड़गांव जैन मंदिर में ठहरे पूज्य मुनि सागर जी महाराज एवं मुनी श्री अतुल सागर जी महाराज ने मंगल आशीर्वाद के रूप में दिया। इस दौरान डाक्टर राजेश जैन, अरविंद जैन, अभय कुमार जैन, डब्लू जैन, बिक्की जैन, शरद जैन, मिंटू जैन, विपिन जैन, विनोद जैन, माया जैन, राजकुमारी जैन, डाली जैन, प्राची जैन, सौम्या जैन, कंजन जैन, प्रीति जैन सहित सकल जैन समाज उपस्थित थीं।