61 कार्मिक रहे अनुपस्थित आज करें प्रशिक्षण पूर्ण
अलीगढ़ । पीडी डीआरडीए एवं सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक भाल चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र हाथरस के मतदान के लिए कार्मिकों के प्रशिक्षण में मंगलवार को प्रथम पाली में छह पीठासीन अधिकारी , चार मतदान अधिकारी प्रथम , 12 मतदान अधिकारी द्वितीय और 02 मतदान अधिकारी तृतीय समेत 24 कार्मिक अनुपस्थित रहे । प्रथम , 15 मतदान अधिकारी द्वितीय एवं 11 मतदान अधिकारी तृतीय समेत 37 कार्मिक गैरहाजिर रहे ।
दोनों पालियों में कुल 61 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे । उन्होंने सभी अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वे बुधवार को प्रातः 10 बजे से प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें , अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । ऐसे कर्मचारी बुधवार को अपना प्रशिक्षण पूरा कर सकते हैं ।