संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भंडरिया से
प्रखंड मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी चौक के समीप पीएचडी विभाग से लगे पुराने चापाकल में जल मीनार व जलमिनर में लगे पाइपलाइन खराब पड़ा हुआ है जिस कारण इस भीष्म गर्मी में ग्रामीण व राहगीरो को पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है इधर बताते चले की आज दो साल पहले से चापाकल और जल मीनार खराब पड़ा हुआ है इधर ग्रामीण ने बताया कि इंदिरा गांधी चौक समीप 2 साल से चापाकल खराब पडा हुआ है
इसकी शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है इंदिरा गांधी चौक परिसर में पानी के लिए लोग परेशान है पीने के पानी के लिए लोग इधर-उधर भटकना पड़ रहा है इंदिरा गांधी चौक परिसर में दो चापाकल है व दोनों चापाकल खराब पड़ा हुआ है पीएचडी विभाग के द्वारा पानी टंकी चालू स्थिति में था लेकिन विभागवा द्वारा पाइपलाइन संवेदक के मिली भगत से आज 40 से 50 घर को पानी नहीं मिल पा रहा है एवं राहगीर भी भटक रहे हैं इसके पहले एक साल पूर्व पीएचडी विभाग के द्वारा इंदिरा गांधी चौक पर एक बोर कराया गया था
लेकिन उसमें अभी तक लोरीग नहीं लगाई गई है यह साफ दर्शाता है कि विभाग की लापरवाही इस संबंध में भंडारिया पंचायत के मुखिया विनय सिंह संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि हमारे पंचायत निधि फंड से इस तरह का कोई गाइडलाइन नहीं मिला हुआ है चापाकल मरम्मत करने का हम पीएचडी विभाग को बोलेंगे इधर पीएचडी विभाग के स्कूटी इंजीनियर से बात करने पर उन्होंने कहा कि अगर पीएचडी विभाग से बोरिंग हुआ होगा तो अवश्य लोरीग करेंगे