उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

महिला की मौत की खबर को लेकर भाकियू (अ) के जिलाध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर/पड़रौना को भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी कुशीनगर रामचन्द्र सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया है की जनपद कुशीनगर में अवैध अस्पताल की भरमार हो चुकी है जिसकी शिकायत भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) की जिला इकाई, कुशीनगर द्वारा लगातार करने के बाद भी संज्ञान में नही लिया जाना स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही को परिलक्षित करता है। अभी समाचार पत्रों के माध्यम से विदित हुआ है कि, जनपद कुशीनगर के पड़रौना नगर के रामकोला रोड़ स्थित प्रविका हॉस्पिटल के डाक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गयी। यह आरोप मृतिका के पति प्रवीण दीक्षित ग्राम-सिरसिया पोस्ट- दानदोपुर थाना – कोतवाली जनपद – कुशीनगर द्वारा लगाया गया है जिसकी शिकायत संख्या 400189240099708 मुख्यमत्री पोर्टल पर अंकित है। यदि यूनियन की शिकायत को स्वास्थ्य विभाग संज्ञान लेकर समय से जागरूक होकर ऐसे अस्पतालों की जाँच परताल करता तो शायद ऐसी घटना घटित नही होती। भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी से माँग किये है कि प्रविका हॉस्पिटल के डॉक्टर के ऊपर जो आरोप लगाया गया उसकी उच्चस्तरीय जाँच कराया जाय और जो दोषी ब्यक्ति हो उसके ऊपर भी कार्यवाही किया जाय जो जनहित में होगा। यदि इस मामलें में एक सप्ताह के अन्दर कोई उचित कार्यवाही नही किया गया तो हमारा यूनियन आपके कार्यालय को घेरने के लिये बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी। ज्ञापन देने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाध्यक्ष श्री सिंह को अवगत कराया की यह मामला हमारे संज्ञान में है और इसकी जाँच पड़ताल हो रही है। इस मौके पर यूनियन के जिला सचिव चेतई प्रसाद, श्याम सूंदर, मोहित, रमाशंकर आदि लोग उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!