Uncategorizedताज़ा ख़बरें

गैस की टंकी फूटने से लगी आग

देवास । आदर्श नगर गायत्री मंदिर के सामने की गली मे घर में गैस की टंकी फूटने से लगी आग मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर आधे घंटे मे आग पर पाया काबू आदर्श नगर क्षेत्र में स्थित दो मंजीला मकान के रसोई घर में गैस की टंकी फूटने से आग लग गई आग लगाते से ही क्षेत्र में अपरा तफरी मच गई और स्थानीय लोग आग को बुझाने का प्रयास करते नजर आए वही नगर निगम की दो फायर दमकल और स्थानीय लोगों के बोरवेल से आग को बुझाया गया टंकी के फूटने से दूसरी मंजिल की दीवार क्रेक हो कर साइड के प्लाट मे नीचे कार पर जा गिरी जिससे कार मे भी आग लग गई टीन शेड भी टूट गया करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया बताया जाता है कि दो मंजिला मकान में ऊपर रसोई घर था जहां से गैस की टंकी फुटी और दीवार तोड़कर नीचे गिरी ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!