
कलेक्ट्रेट में तैनात एसीआरए के नाम पर ठगी की कोशिश
हाथरस । साइबर अपराधी लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं । इस बार कलेक्ट्रेट में तैनात सहायक मुख्य राजस्व लेखाकार ( एसीआरए ) उनका शिकार बने हैं । जालसाजों ने शनिवार को एसीआरए सुनील गौतम के मोबाइल फोन को हैक कर उनके परिचितों से रुपयों की मांग कर ठगी की कोशिश की । उन्होंने ऑनलाइन इसकी शिकायत दर्ज कराई है । शिकायत में सुनील गौतम ने कहा है कि उनके मोबाइल नंबर को किसी ने हैक कर लिया है और दूसरे फोन नंबर पर उनका फोटो लगाकर चैट के जरिये उनके परिचितों से रुपये मांगे जा रहे हैं । कई जगह से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इस बारे में अपने परिचितों को फोन करके अवगत कराया । गौतम ने बताया कि उनका कोई मिलने वाला ठगी का शिकार नहीं हुआ है , फिर भी मोबाइल हैक किए जाने की शिकायत साइबर अपराध शाखा में दर्ज कराई गई है । गौरतलब है कि आए – दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं ।