अयोध्या
समुदाय विशेष के 93 नाबालिग बच्चो को लेकर जा रही बस को पुलिस ने पकड़ा।बस के चालक परिचालक समेत मोलवी आदि से पुलिस कर रही पूछताछ। इंटेलिजेंस की सूचना पर संदिग्ध अवस्था में जा रही बस को पुलिस ने पकड़ा। बिहार के अररिया से सहारनपुर के देवबंद के किसी मदरसे में सभी 93 बच्चो को ले जाने की कही जा रही है बात, इंटेलिजेंस अफसर व पुलिस अधिकारी सभी से कर रहे पूछताछ, गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 27 स्थित देवकाली के पास से पुलिस ने बस को लिया कस्टडी में, सभी बच्चों को लाया गया पुलिस लाइन।
2,540 Less than a minute