हिमाचल में बिजली उपभोक्ताओं को मई से नये नियमों के अनुसार बिल आएंगे ।बिना एनओसी वाले उपभोक्ताओं को घरेलू के सबसे उच्चतर दरों पर बिजली बिल देना होगा ।इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी । उपभोक्ता एनऒसी के बाद ही बिजली बिल पर मिलने वाली लाभ के हकदार होंगे ।ये नियम अगले महीने से बिजली के बिल नये नियमों के अनुसार आऐंगे। इसमे विना एनऒसी उपभोक्ताओं के लिए कोई रियायत नहीं है।इसमें एनऒसी लेकर बिजली के मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
2,513 Less than a minute