
- *आगरा चुनावी अपडेट–*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा में 12 बजे जनसभा को करेंगे संबोधित, कोठी मीना बाजार में चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षा जवान–* पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा ड्यूटी पास- सादा कपड़ों में भी रहेंगे पुलिसकर्मी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार आज दोपहर 12 आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। SPG के साथ ATS को लगाया गया है। कोठी मीना बाजार मैदान नो फ्लाइंग जोन रहेगा। टाटा गेट से सभा स्थल तक मार्ग पर दुकान बंद रहेंगी। यहां घरों से भी लोग नहीं निकाल सकेंगे। 50 से अधिक स्थानों पर छतों पर पुलिस की जवान तैनात किए गए हैं। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में पीएम चौथी बार जनसभा करेंगे। वह आगरा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में वोट मांगेंगे। फ़तेहपुर सीकरी से राजा क़ुरैशी की रिपोर्ट