
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ जिले में अक्सर देखा जा रहा है की नाबालिग लड़कों से ई रिक्शा चलवाया जारहा है जिसके कारण आये दिन घटना होरही है सवाल यह है की क्या प्रशासन के देख रेख में यह काम हो रहा है अगर नही तो क्यों नही प्रशासन इसपर रोक लगाती क्या परिवहन विभाग इसपर क्या प्रतिक्रिया ब्यक्त रती है क्यों नही रोक लगाती है जो आये दिन घटनाएं हो रही है उसे रोका जा सके और परिवहन विभाग के अनुसार जिले में बहुत से ई रिक्शा बग़ैर नवंबर प्लेट के घुम रहे हैं क्या इन्हें छुट है एजेंसीयों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए की बग़ैर रजिस्ट्रेशन के और बगैर नंबर प्लेट नही बेची जाए परिवहन विभाग के निर्देशानुसार बग़ैर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के गाड़ी चलाना गैर कानूनी है