गिरिडीह लोक सभा छेत्र के अंतर्गत लोयाबाद कनकनी में आजसू ने एक बैठक रखी जिसमे एनडीए गठबंधन के जितने भी घटक दल है सबने जोर शोर से तैयारी की शुरुआत कर दी है।बैठक में मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव रोशन लाल चौधरी ने पहुंच कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किए। और कहा फिर से एक बार मोदी सरकार ।मोदी की गारंटी अबकी बार 400 पर का नारा दिया । चौधरी जी ने कहा फिर से पुनः नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधान मंत्री बनाएंगे ।बैठक में उपस्थित आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो, बीजेपी के शेखर सिंह ,कतरास मंडल प्रभारी सचिन महतो,जिला परिषद उपाध्यक्ष सुभाष रवानी,खुशबू खातून ,मनोज,दिनेश चौहान,सुभाष महतो,विनोद पासवान,विनय सिंह,प्रमिला देवी,पूनम प्रसाद, राजू रवानी आदि थे।