ताज़ा ख़बरें

कलेक्‍टर जैन एवं जिला पंचायत सीईओ ने पेड़ों पर पक्षियों के लिए लगाये सकोरे व भरा पानी,कॉलेज में विद्यार्थियों को दिलाई मतदान की शपथ

 

नीमच।जिले में चलाये जा रहे, पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने जावद के शासकीय कॉलेज में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में एनसीसी एवं एनएएस के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई मतदाता जागरूकता रंगोली का अवलोकन किया। कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओं ने इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं  और मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और नागरिकों को पक्षियों के पीने के पानी की व्‍यवस्‍था के लिए सकोरे वितरित किये तथा कॉलेज परिसर में पेड पर अपने हाथों से सकोरे लगाए एवं सकोरो में पानी भी भरा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ.जे.के.मांदलिया, एसडीएम श्री चन्‍द्रसिंह धार्वे, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, प्रोफेसरआर.पी.मेघवाल व अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!