Uncategorizedताज़ा ख़बरें

पश्चिम बंगाल-दीघा के होटलों में पुलिस ने चलाया जांच अभियान

कौशिक नाग – पश्चिम बंगाल-दीघा के होटलों में पुलिस ने चलाया जांच अभियान
पश्चिम बंगाल के अन्य पर्यटन स्थलों में से एक दीघा भी है. पश्चिम बंगाल के अन्य पर्यटन स्थलों में से एक दीघा भी है. दीघा से बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट की जांच में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर घटना के मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपी माने जाने वाले मुसाविर शाजीब हुसैन उर्फ शाजेब उर्फ मोहम्मद जुनैद हुसैन (30) और अब्दुल मथीन अहमद ताहा उर्फ मथीन उर्फ ताहा (30) को गिरफ्तार किया था. दीघा से दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस ने वहां पर निगरानी और बढ़ा दी है. शुक्रवार और शनिवार को पुलिस ने दीघा के अलग-अलग होटलों में जांच अभियान चलाया. अभियान दीघा थाने के प्रभारी अभिजीत पात्र के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान के दौरान होटलों और लॉज के प्रबंधन को वहां ठहरने वाले लोगों को लेकर एहतियात बरतने व उनसे संबंधित जानकारी रखने को कहा गया है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!