Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

निष्पक्ष,पारदर्शी चुनाव कराने हेतु नामांकन कक्ष हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा 

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर 20 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा निष्पक्ष,पारदर्शी चुनाव कराने हेतु नामांकन कक्ष स्थापित करने हेतु जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष ,निर्वाचन कार्यालय परिसर, जिलाधिकारी परिसर, अपर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर का जायजा लिया गया। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, बैरी केटिंग तथा अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिया गया। जिससे नामांकन के समय आने वाले प्रत्याशियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!