उत्तर प्रदेशबहराइच

बहराइच मे नकली खोया बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश

SDM और CO ने पकड़ा, FSDA की टीम ने जिले में की छापेमारी

बहराइच। एसडीएम और सीओ के साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिले के मझरा गांव में अवैध खोया निर्माण फैक्ट्री पकड़ी। एसडीएम ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए। जबकि सैकड़ों लीटर दूध को नष्ट करवाया है।उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्विनी पाण्डेय तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सोमईगौढी के मजरा बहराइचीपुरवा में पवन कुमार पुत्र काली को नकली खोआ बनाते हुए पकड़ा। इस दौरान नकली खोआ बनाने की लगभग 2 से 3 कुंतल सामग्री को बरामद कर नष्ट कराया और नकली खोआ बनाने वाले व्यक्ति पवन कुमार को मोतीपुर पुलिस के हवाले कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। पिछले वर्ष भी होली त्योहार के दौरान ही यह नकली खोआ बनाते हुए पकडे गये थे। उपजिलाधिकारी अश्विनी पाण्डेय ने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए राजस्व और पुलिस विभाग की टीम के साथ सघन क्षेत्र भ्रमण अभियान चलाया जा रहा है ।

इस दौरान सूचना मिली कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोमईगौढी गांव में पवन कुमार द्वारा नकली खोया बनाने का धंधा बडे पैमाने पर किया जा रहा है।जिस पर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। जिसके पश्चात पवन कुमार के घर से नकली खोआ तथा नकली खोआ बनाने की सामग्री बरामद हुई। छापेमारी के दौरान खाद्य निरीक्षक अभिषेक वर्मा, जालिमनगर चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार सिंह सहित पुलिस टीम मौजूद रही। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा होली अभियान के दृष्टिगत की जा रही कार्रवाई के क्रम में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमों द्वारा नगर पालिका बहराइच में स्थित रामा स्वीट्स से छेना मिठाई का नमूना लिया गया। बहराइचपुरवा स्थित पवन कुमार की खोया भट्टी पर छापा मारा कर दूध, घी और  क्रीम का नमूना लिया गया तथा खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा 100 kg क्रीम एवं 30 kg दूषित घी नष्ट किया गया। एक अन्य भट्टी पर कोई लोग नहीं मिले, लावारिस मिला लगभग 40 kg खोया, लगभग 20kg पनीर नष्ट करा दिया गया। गायघाट स्थित महेश किराना स्टोर से नमकीन का नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की दूसरी टीम के द्वारा नानपारा में जिलाधिकारी नानपारा के नेतृत्व एवं निर्देशन में पुलिस प्रशासन एवं तहसील प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारिओ की संयुक्त टीम के द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई. नानपारा नगरपालिका मे चूड़ी गली स्थित ताज एंटरप्राइजेज से कचरी के नमूने संग्रहित किए गए तथा बिस्मिल्लाह ट्रेडर्स के वहां से खोया, घी एवं पनीर के नमूने संग्रहित किए गए तथा साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह, डॉक्टर विवेक कुमार वर्मा आदित्य वर्मा,अभिषेक कुमार एवं मुकेश कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!