आगराउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

पुलिस कमिश्नर ने किया थाने का औचक निरीक्षण, महिला हेल्प डेस्क कम्प्यूटर व साइबर सेल से संतुष्ट दिखे सीपी

पुलिस कमिश्नर ने किया थाने का औचक निरीक्षण, महिला हेल्प डेस्क कम्प्यूटर व साइबर सेल से संतुष्ट दिखे सीपी


आगरा फतेहपुर सीकरी पुलिस कमिश्नर आगरा जे रविंद्र गौड ने बुधवार दोपहर थाना फतेहपुर सीकरी का अचानक से औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने महिला हेल्प डेस्क,कंप्यूटर और साइबर सेल ,ई मलखाना ,पुलिसकर्मी आवास, महिला पुरुष बंदी गृह और भी रजिस्टर पर आने वाली शिकायतों को बारीकी से देखा । पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड महिला हेल्प डेस्क व कंप्यूटर साइबर सेल से संतुष्ट नजर आए । पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि आज रामनवमी छुट्टी का दिन था तो अचानक से सीकरी थाने पर आना हुआ और आवास समेत परिसर को देखा । सीपी ने आगामी लोकसभा चुनाव हेतु सीकरी चोमा राजस्थान सीमा बॉर्डर पर बैरियर लगाकर नियत सख्ती चेकिंग के निर्देश दिए साथ ही चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ग्रामिण जनता को कोई परेशानी ना हो इस पर ध्यान रखने के भी निर्देश दिए , पुलिस आयुक्त ने सीकरी थाने के अंतर्गत अपराध व शांति व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली इस दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त सोनम कुमार, एसीपी पूनम सिरोही ,थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया विशेष रूप से मौजूद रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!