ताज़ा ख़बरेंहरदोई

हरदोई और मिश्रिख सीट के लिए कल से शुरू होंगे नामांकन, पहले ही दिन बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों के नामांकन करने की संभावना, गांधी मैदान में पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

हरदोई और मिश्रिख सीट के लिए कल से शुरू होंगे नामांकन, पहले ही दिन बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों के नामांकन करने की संभावना, गांधी मैदान में पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

रिपोर्ट अंकुल कुमार

हरदोई में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए 18 अप्रैल से नामांकन होगे। जिसमें हरदोई और मिश्रिख लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी कल नामांकन करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल होगे। वह गांधी मैदान पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जीत का दंभ भरेंगे। दोनों लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी 25 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे, पुलिस प्रशासन ने बैरिकेटिंग और कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है।�

हरदोई और मिश्रिख लोकसभा के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कल 18 अप्रैल से नामांकन होंगे। जिसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेटिंग का इंतजाम किया गया है। बीजेपी के दोनों लोकसभा प्रत्याशी कल नामांकन करेंगे। कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नामांकन स्थल तक पहुंचेंगे, जहां वह गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हरदोई और मिश्रिख सीट पर 2014 से बीजेपी का कब्ज़ा है। दोनों निवर्तमान सांसद हरदोई से जयप्रकाश रावत और मिश्रिख से अशोक रावत पर बीजेपी ने भरोसा जताया है। दोनों सांसद प्रत्याशी कल 18 अप्रैल को नामांकन करेंगे। फिर से दोनों सीटों को जीतने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी को लेकर कल नामांकन से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हरदोई पहुंचेंगे। वह गांधी भवन में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। 10:55 पर उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। 11 से 12बजे तक कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 12:05 पर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से चंदौसी के लिए रवाना होंगे। हरदोई सीट के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आरओ है और मिश्रिख सीट के लिए सीडीओ आरओ नामित है। कल से लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए होने वाले नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया गया हैं।�

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!