राजकीय बाल गृह से बच्चा फरार, फरार होने का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद*
चंदौली: जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पटनवा बंसत नगर स्थित सिद्धार्थ अकादमी से सोमवार दोपहर राजकीय बाल गृह का एक बालक फरार हो गया। वह वहां पर रामनगर स्थित बाल सुधार गृह से पढ़ने के लिए आया था।बच्चे के फरार होने के बाद से स्कूल में हड़कंप मच गया।आपको बता दें कि रामनगर स्थित बाल सुधार गृह के 28 बच्चे सिद्धार्थ अकादमी में बस से पढ़ने आते हैं। सोमवार को भी बच्चे पढ़ने पहुंचे थे। राजकीय बाल गृह के प्रभारी अधीक्षक सौरभ मौर्य ने बताया कि दोपहर लंच में एक बच्चा स्कूल से फरार हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में भागने की हरकत कैद हो गयी है।अब बच्चे की तस्वीर व वीडियो से पहचान करके खोजने की कोशिश की जा रही है मामले की जानकारी देते हुए मुगलसराय के कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि स्कूल से भागे बालक की खोज की जा रही है। जल्द ही उसको पकड़ने की सफल कोशिश की जाएगी।