प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व बहरमपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी की कार को कुछ अज्ञात युवकों ने उनके ही क्षेत्र में रोक लिया और गो बैक के नारे लगाये. इसके लिए अधीर ने तृणमूल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह परंपरा सत्तारूढ़ दल ने पिछले साल निकाय चुनाव से शुरू की थी. अधीर ने मीडियाकर्मियों से कहा, “ यह कुछ और नहीं, बल्कि मुझे रोकने की एक चाल है. इसके पीछे तृणमूल का हाथ है. वे चाहते हैं कि लोग कांग्रेस पार्टी के लिए काम न करें. उन्होंने पिछले साल निकाय चुनाव के दौरान भी ऐसा ही किया था.’’ अधीर ने कहा कि शराब के नशे में धुत युवकों का एक समूह उस वक्त उनके वाहन के आगे आ गया, जब वह दोपहर में चुनाव प्रचार कर घर लौट रहे थे. वे गो बैक के नारे लगा रहे थे. मैं रुका और उनसे पूछा कि उनकी क्या शिकायतें हैं. बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह तृणमूल द्वारा आयोजित किया गया था. लेकिन वे मुझे इस तरह से नहीं रोक पायेंगे.” चौधरी ने कहा कि घटना की सूचना एसपी को दी गयी है
2,501 1 minute read