
बांग्लादेशी तस्कर भी वापस बांग्लादेश की तरफ भाग गये. जवान ने तुरंत जाकर पैकेट को जब्त कर लिया गया जिसको खोलने पर उसमे से दो सोने की ईंटे बरामद हुई. जब्त सोने की ईंटों को आगे की कानूनी कार्रवाही के लिए बानपुर कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है. बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ (BSF) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 32वीं बटालियन के जवानों ने नदिया जिले में स्थित खाजी बागान सीमा चौकी के पास सोने की तस्करी को विफल करते हुए दो सोने की ईंटे जब्त की. जब तस्कर इन सोने की ईंटों को बांग्लादेश सीमा पर बनाये गये कंटीले तार के ऊपर से भारतीय सीमा पर फेंककर उक्त सोने को भारत में तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे.जब्त सोने की ईंटों को वजन 1.950 किलोग्राम है. इसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 39 लाख 44 हजार 450 रुपये है. बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, गुप्त जानकारी के बाद बीएसएफ के जवानों ने खाजी बागान में हर गतिविधियों पर निगरानी शुरू की. अचानक जवानों ने देखा कि बांग्लादेश की ओर से 5 लोग चुपचाप तारबंदी की ओर आ रहे हैं. इधर, लगभग इतनी ही संख्या में भारतीय तस्कर विपरीत दिशा में आम बागान के रास्ते चोरी-छिपे सीमा में कंटीले तार की ओर बढ़ रहे थे. ड्यूटी पर तैनात जवान ने सभी को सचेत किया तथा लगातार उन पर नजर रखना शुरू किया.सोमवार तड़के बांग्लादेश की तरफ से बदमाशों ने तारबंदी के पार एक पैकेट फेंक दिया. जैसे ही भारत की तरफ से तस्कर उन पैकेट को लेने के लिए आगे बढे, जवान तुरंत हरकत में आ गए ओर सोने की खेप लेने आये तस्करों का पीछा करना शुरू किया. जिसके बाद सोने की खेप लेने आये तस्करों ने पकड़े जाने के डर से आम के बगीचे की ओर वापस भाग गये. बांग्लादेशी तस्कर भी वापस बांग्लादेश की तरफ भाग गये. जवान ने तुरंत जाकर पैकेट को जब्त कर लिया गया जिसको खोलने पर उसमे से दो सोने की ईंटे बरामद हुई. जब्त सोने की ईंटों को आगे की कानूनी कार्रवाही के लिए बानपुर कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है.