ताज़ा ख़बरेंनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन।

जिला कलक्टर हनुमानगढ़ कानाराम रहे मौजूद।

ūhttp://(मोहरसिंह) नोहर….जिला…हनुमानगढ़ राजस्थान। लोकसभा आमचुनाव 2024 के मध्यंनजर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन जिला कलक्टर हनुमानगढ़ कानाराम के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर की गई। जागरूकता रैली विद्यालय से शुरू की गई जो बिहानी चौक,टैगोर चौक भगतसिंह चौक होते हुए महावीर पार्क पहुंची। जानकारी देते हुए कार्यक्रम की नोडल प्रभारी तहसीलदार भार्गवी सांदू ने बताया कि मतदाता को जागरूक करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है मतदाता सतरंगी सप्ताह जारी हैं। कार्यक्रम में जिला कलक्टर के साथ एस.डी. एम. नोहर पंकज गढ़वाल, ए. डी .एम. नोहर , ए. एस.पी . सुभाष शर्मा, एसएचओ नोहर ईश्वरानंद ,प्रशिक्षु आईएएस प्रीतम जाखड़ ,नायब तहसीलदार संजीव सिहाग सहित जिले व तहसील स्तर से अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!