अवैध वसूली और पिटाई मामले में 3 सिपाही निलंबित: अम्बेडकरनगर में एसपी ने गठित की जांच टीम, ढाबे पर खाने गए युवकों की पिटाई का आरोप
अम्बेडकरनगर में जहांगीरगंज थाने की पुलिस द्वारा तीन युवकों की पिटाई के मामले में तीन सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके तीन युवकों को पुलिस ने थाने में ले जाकर पिटाई की और उनसे पैसे की वसूली की। मामले में एसपी ने जांच के लिए एएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की है। इसमें दो सीओ भी शामिल हैं।
जहांगीरगंज थाना की पुलिस पर तीन युवकों ने आरोप लगाया था कि 4 अप्रैल की रात को वे लोग खाना खाने के लिए एक ढाबे पर रुके थे तभी जहांगीरगंज थाने की पुलिस उन लोगों को जबरन पकड़ा और थाने ले गई और उन लोगों की जमकर पिटाई की। इसके साथ ही 80 हजार रुपए जबरन ले लिए।
एसआईटी की गई गठित
युवकों ने जब पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की तो एसपी ने मामले की जांच सीओ आलापुर को दी। इसके बाद एसआईटी गठित कर दी, जिसमें एएसपी पश्चिमी, सीओ टांडा और सीओ आलापुर की तीन सदस्यीय एसआईटी टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। एसपी ने पूरे मामले में आरोपी तीन सिपाही सौरभ यादव, नवनीत राणा और प्रवीण राजभर को निलंबित कर दिया है।