अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

फर्जी नियुक्ति प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट गाइड जिला अलीगढ़ में जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त की, जांच की मांग

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

फर्जी नियुक्ति प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट गाइड जिला अलीगढ़ में जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त की, जांच की मांग

 

ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने बताया कि -पत्रांक संख्या स्काउट 4739/2022-2023 दिनांक 13 सितंबर 2022

श्रीमान संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़/सहायक प्रादेशिक आयुक्त भारत स्काउट और गाइड अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ के अनुसार जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में उपरोक्त पदों पर दिनांक 7 सितंबर 2021 में नियुक्तियां कर दी।

जबकि जिला सचिव/प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान ने जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुल चार पदों पर दिनांक 11 सितंबर 2021में नियुक्ति पत्रों पर अपने हस्ताक्षर करके नियुक्ति पत्र जारी किए।

डॉ कंचन जैन एवं डॉ एच सी विपिन कुमार जैन ने कहा कि प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के पत्रांक संख्याCG/109/114/970/2021-22 दिनांक 2 दिसंबर 2021 के अनुसार जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त पदों पर नियुक्तियां प्रादेशिक मुख्याआयुक्त लखनऊ को करनी थी।

मगर उपरोक्त पदों पर नियुक्तियां जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़/प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान द्वारा कर दी।

नियुक्ति पत्र पर अपने ही हस्ताक्षर करके जारी कर दिए गए। उपरोक्त पदों के नियुक्ति पत्रों पर हस्ताक्षर प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ के होने थे।

आश्चर्यजनक यह भी है कि प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ ने उन नियुक्तियों को सिरे से खारिज करते हुए 2 दिसंबर 2021 को जिला मुख्य आयुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा। प्रतिलिपि सूचनार्थ जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड है।

भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ संस्था से संस्तुति की जाती है ना कि नियुक्ति।

 

इस तरह से प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में संयुक्त शिक्षा निदेशक 7 सितंबर 2021 में उपरोक्त पदों पर नियुक्तियां लिख रहे हैं, जबकि नियुक्तियों का अधिकार प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ का है।

जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़11 सितंबर 2021 में नियुक्ति कर रहे हैं। जो कि उनका अधिकार क्षेत्र नहीं है।

प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ 2 दिसंबर 2021 में जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुल चार पदों को रिक्त लिखित में दे रहा है।

उन्होंने कहा कि इस तरह से सन2021 में भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में उपरोक्त पदों पर फर्जीवाड़ा नियुक्तियां में हुआ। माननीय राज्य सूचना आयोग के आदेश पर 14 जनवरी 2024 में जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड श्री डालेश कांकरान जी ने लिखित में दिया कि उपरोक्त पदों का कार्यालय में कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। जब रिकॉर्ड ही उपलब्ध नहीं है, तो फिर फर्जी नियुक्ति प्रकरण है।

विज्ञप्ति में जो योग्यता लिखी है उससे कम योग्यता पर ही नियुक्तियां कर दी गई।

शिवानी जैन एडवोकेट

डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!